अल्लाह तआला अल्लतीफ है..

 अल्लाह तआला अल्लतीफ है..

अल्लाह तआला अल्लतीफ है..

बेशक अल्लाह तआला अल्लतीफ है..

{बेशक मेरा रब जो चाहे उस के लिये अच्छी व्यवस्था करने वाला है“।}[युसुफः 100].

” अल्लतीफ ़“

वह ज़ात जिस ने अपनी दयालुता,मुहब्बत और चाहत से मखलूक़ को मखलूक़ के ताबे कर दिया।

” अल्लतीफ ़“

जो अधिक नेकियाँ,महान उपहार और गिफ्ट देने वाला है।

” अल्लतीफ ़“

अपने बंदों के साथ नरमी का मामला करने वाला है।{अल्लाह अपने बंदों पर बड़ा ही कृपा करने वाला है“।}[अश्शूराः 19].

og mUgsa ogh pht+ nsrk gS tks mu ds nhuks nुनिया के लिये उत्तम हो और उन्हें वह चीज़ेें नहीं देता जो उन के दीनो दुनिया के लिये बुरी हांे।

” अल्लतीफ ़“

उसे किसी की निगाह एहाता नहीं कर सकती और वह सब की निगाहों को अपने एहाते में रखे हुये है। {आँखें उसे देख नहीं सकततीं और वह सभी निगाहों को देखता है और वह गहराई से देखने वाला सर्वसूचित है“।}[अल अनआमः 103].

” अल्लतीफ ़“

वह सब छुपे मामलों को जानता है,और सब बारीक कार्यों की खबर रखता है,रात व दिन में कोई चीज़ उस से छुपी नहीं है,वह अपने बंदों के लिये छोटे से छोटे और बड़े से बड़े हितों को जानता है और उन पर करम करता है।

” अल्लतीफ ़“

जब भी वह किसी मामले में फैसला करता है तो अपने बंदों पर नरमी करता है,और जब भी किसी चीज़ को मुक़द्दर करता है तो उस में बंदों की सहायता करता है,और जब मामले बिगड़ जाते हैं और रास्ते बंद हो जाते हैं तो वह उन के लिये सरलता के द्वार खोल देता है,और जब मामला कठिन हो जाता है तो वह उन पर आसानी पैदा कर देता है।

बेशक अल्लाह तआला अल्लतीफ है..



Tags: